होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal news : 21 दिसंबर को भोपाल को मिलेगी मेट्रो की सौगात, केंद्रीय मंत्री खट्टर दिखाएंगे हरी झंडी, एक हफ्ते यात्रा रहेगी मुक्त

Bhopal news : 21 दिसंबर को भोपाल को मिलेगी मेट्रो की सौगात, केंद्रीय मंत्री खट्टर दिखाएंगे हरी झंडी, एक हफ्ते यात्रा रहेगी मुक्त

भोपाल : मध्यप्रदेश की जनता को दिसंबर माह में मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। जिसको लेकर प्रसाशन ने जहां तैयारी पूरी कर ली है। तो वही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर 21 दिसंबर को मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का शुभारंभ करने वाले थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। 

पहले हफ्ते का सफर रहेगा फ्री 

मध्य प्रदेश की जनता लंबे समय से मेट्रो के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। जो की अब आखिरकार सच होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो में शुरुआती 7 दिनों का सफर फ्री रहेगा। वहीं, 3 महीने तक टिकट पर 75%, 50% और 25% की छूट दी जाएगी। छूट खत्म होने के बाद सिर्फ 20 रुपए में मेट्रो का सफर किया जा सकेगा। अधिकतम किराया 80 रुपए होगा। हालांकि अभी तक चार्जेस और शिड्यूल की आधिकरिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
टिकट सिस्टम होगा मैनुअल

मेट्रो का टिकट सिस्टम ऑनलाइन न होकर मैनुअल ही रहेगा। जैसे आप ट्रेन में टिकट लेकर सफर करते हैं, वैसे ही मेट्रो में भी कर सकेंगे। इंदौर में अभी यही सिस्टम है। भोपाल और इंदौर मेट्रो में ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाने वाली तुर्किए की कंपनी 'असिस गार्ड’ से काम छिनने और नई कंपनी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू किए जाने से यह स्थिति बनेगी।

मेट्रो स्टेशन के कुछ काम बाकी

भोपाल मेट्रो से जुड़े अफसरों का कहना है कि ऑरेंज लाइन के कमर्शियल रन के लिए वे सभी काम पूरे हो चुके हैं, जो जरूरी है। स्टेशनों का कुछ काम जरूर बचा है, लेकिन उससे कमर्शियल रन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन तक काम पूरा हो चुका है। इसके आगे अलकापुरी, एम्स और डीआरएम मेट्रो स्टेशन के कुछ काम बाकी हैं, जो पूरे किए जा रहे हैं। रेलवे ट्रैक के ऊपर दो स्टील ब्रिज भी बनाए गए हैं।

बनाए गए 08 मेट्रो स्टेशन

भोपाल में पहला मेट्रो रूट एम्स से करोंद तक 16.05 किलोमीटर लंबा है। इसमें से एम्स से सुभाष नगर के बीच 6.22 किलोमीटर पर प्राथमिकता कॉरिडोर के तौर पर 2018 में काम शुरू किया गया था। इस मार्ग पर कुल 08 मेट्रो स्टेशन एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर बनाए गए हैं।

750 यात्री कर सकेंगे सफर 

बता दें कि तीन कोच वाली यह मेट्रो ट्रेन एक बार में कुल 750 यात्रियों को ले जा सकेगी, जिसमें प्रत्येक कोच की क्षमता 250 यात्रियों की है। शुरुआत में, ट्रैक पर तीन कोच की एक ही मेट्रो ट्रेन अप-डाउन करेगी, लेकिन यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो प्रशासन के पास तुरंत दो से तीन अतिरिक्त मेट्रो चलाने की पूरी तैयारी है।
 


संबंधित समाचार