होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal News : हबीबगंज नाके से आरआरएल तिराहे तक 28 अप्रैल तक रास्ता रहेगा बंद

Bhopal News : हबीबगंज नाके से आरआरएल तिराहे तक 28 अप्रैल तक रास्ता रहेगा बंद

भोपाल। मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के तहत गर्डर लॉंचिंग का काम शुरू किया जाना है। इसके चलते यातायात पुलिस की ओर से इस दौरान हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक रोड बंद कर यातायात का डायवर्सन प्लान जारी किया है। इसके तहत 29 मार्च से 28 अप्रैल तक यानी पूरी के एक माह तक हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक का मार्ग पूर्णत: बंद रहेगा। मेट्रो कंपनी की सूचना के बाद भोपाल पुलिस ने इस सड़क का डायवर्सन प्लान जारी किया है।

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के काम की वजह से पुलिस द्वारा डायवर्सन प्लान जारी किया है। सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था वनाये रखने में सहयोग करें । साथ ही  किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर -0755-2677340,2443850 पर सम्पर्क करें ।
    विक्रमसिंह रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक

यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

हबीबगंज नाका से आरआरएल तिराहा तक मार्ग पूर्णत: बंद रहेगा ।
आईएसबीटी से होशंगाबाद रोड की ओर जाने  वाले वाहन आईएसबीटी, सांची बूथ केन्द्र , कस्तूरबा हॉस्पिटल, डीआरएम ऑफिस, शक्ति नगर  चौराहा, बीएसएनएल तिराहा , आरआरएल तिराहा से होकर होशंगाबाद रोड की ओर जा सकेंगे।
इसी प्रकार होशंगाबाद रोड से आईएसबीटी जाने वाले वाहन आरआरएल तिराहा, बीएसएनएल तिराहा, शक्ति नगर चौराहा , डीआरएम ऑफिस , कस्तूरबा हॉस्पिटल , सांची बूथ केन्द्र होकर आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।

वाहन चालकों की बढ़ेगी परेशानी  


इन मार्ग से व्यस्त समय में एक घंटे में लगभग पांच हजार वाहन गुजरते हैं। उनमें नर्मदापुरम, जबलपुर की तरफ जाने वाली यात्री बसें भी शामिल रहती हैं। मार्ग परिवर्तित होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके चलते परिवर्तित मार्ग पर वाहनों के दवाब बढ़ने से दिनभर जाम की स्थिति बनेंगी। 


संबंधित समाचार