होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Metro News : मेट्रो के काम में तेजी, अतिरिक्त श्रमिकों को काम पर लगाया

Bhopal Metro News : मेट्रो के काम में तेजी, अतिरिक्त श्रमिकों को काम पर लगाया

भोपाल। हबीबगंज रेलवे क्रासिंग व डीआरएम तक रोड पर बनने वाले मेट्रो के स्टील ब्रिज को लेकर ट्रैफिक डायवर्सन दूसरे चरण में 28 अप्रैल तक लिया गया है। पिछले दिनों केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सेकेट्री अनुराग जैन ने मेट्रो के कार्यों को बारीकी से समझा और कई सुझाव दिए। इसके बाद ही चल रहे निर्माण कार्यों के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ा दी गई। इस काम में देरी होने पर ट्रैफिक डायवर्सन 28 अप्रैल से आगे बढ़ाया जा सकता है। यह सूचना मिलने पर भोपाल मेट्रो कंपनी ने ठेकेदार को आदेश दिया है कि श्रमिकों की संख्या को बढ़ाकर काम जल्दी से निपटाया जाए। 

एम्स तक ट्रायल रन 

इस संबंध में लगातार अधिकारी निगाह रखे हुए हैं। मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार ठेकेदार स्वयं ही ट्रैफिक डायवर्सन की प्लानिंग पुलिस को भेजते हैं। इसकी जानकारी उन्हें दी जाती है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारियों के अनुसार यह काम पूरा होने के बाद एम्स तक ट्रायल रन करना है। इसलिए कंपनी प्रयास कर रही है कि अभी पांच ट्रेनों से ही एम्स तक ट्रायल किया जाए। अभी दूसरी ट्रेन भी नहीं बुला रहे हैं, क्योंकि यहां सिर्फ रखने के लिए ट्रेन नहीं मंगाना है। इंदौर में काफी जगह है और वहां लगभग काम पूरे हो गए हैं। इसलिए ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार स्टील ब्रिज के लिए पिलर के ऊपर पूरी व्यवस्था हो गई है। गर्डर रखने के साथ ही अन्य सिविल वर्क पूरे हो गए हैं।अब सिर्फ स्टील ब्रिज रखा जाना है।


संबंधित समाचार