Bhopal Bus Service : सिटी बस में जेब कट ने दो यात्रियों के साथ की मारपीट, मोबाइल व पर्स लेकर भागा

Bhopal Bus Service : सिटी बस में जेब कट ने दो यात्रियों के साथ की मारपीट, मोबाइल व पर्स लेकर भागा

भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र में एक जेबकट ने चलती बस में दो यात्रियों की जेब काट ली। जेबकटने की भनक लगते ही यात्रियों ने बस में संदिग्ध की तलाशी लेने का प्रयास किया तो वह भड़क गया और मारपीट करते हुए चलती बस से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात जेब कट के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रायसेन निवासी 40 साल के शिशुपाल धाकड़ किसान हैं। गुरुवार को वह बरेली से इलाज कराने भोपाल आए। एम्स जाने के लिए उन्होंने भारत टॉकीज चौराहा से एसआर-5 रूट की बस पकड़ी। बस पूरी तरह से भरी हुई थी। 

सुल्तानिया अस्पताल के पास वह पहुंचे ही कंडक्टर ने उनसे किराया मांगा। जेब में हाथ डालने पर पता चाला कि पर्स चोरी हो गया है। दूसरे जेब में चेक किया तो मोबाइल भी नहीं था। उन्होंने अन्य यात्रियों को बताया। इसी बीच उनके पास खड़े यात्री मनीष ने बताया कि उसका पर्स और मोबाइल भी चोरी हो गया है। सभी यात्री बस में संदिग्ध को तलाशने लगे। तभी एक बदमाश चुपके से भागने लगा। संदिग्ध लगने पर शिशुपाल ने उसे पकड़ लिया। तभी बस थोड़ी धीमी हुई। तभी आरोपी शिशुपाल से मारपीट करते हुए छूरी दिखाई और चलती बस से कूदकर भाग निकला। 


संबंधित समाचार