होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भोपाल फिर गौरवान्वित, श्रेया चौरसिया को गिनीज से मिले सर्टिफिकेट और मेडल

भोपाल फिर गौरवान्वित, श्रेया चौरसिया को गिनीज से मिले सर्टिफिकेट और मेडल

भोपाल। शहर की चित्रकार कु. श्रेया चौरसिया ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रतिभागी के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। यह रिकॉर्ड 2 मई 2021 को आयोजित वर्चुअल इवेंट आई डेयर टो ड्रीम के माध्यम से फेसबुक पर ऑफिशियल अटेम्प्ट में किया गया। यह इवेंट रडार्ट फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया, जिसके निदेशक मयंक व्यास (इंडिया) एवं डॉ महिमा गुप्ता (यूएसए) थे।

इस आयोजन में 1 घंटे में सर्वाधिक कलाकारों की पेंटिंग अपलोड की गई। यह इवेंट कोरोना काल में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए कराया गया। इसमें दुनिया भर से 1149 पेंटिंग के फोटो अपलोड किए गए, जिसमें से केवल 797 फोटो ही गिनीज बुक की गाइडलाइन के अनुसार पाए गए। इसमें भारत के 184 शहरों के 900 से अधिक एवं 112 देशों के 200 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया।

श्रेया को इसके अलावा कलामस्स वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया रिकॉर्ड, हाईरेंज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक्स्ट्राऑर्डिनेयर वर्ल्ड रिकॉर्ड और मार्वेलस वर्ल्ड रिकॉर्ड में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया। श्रेया कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग इवेंट में भाग ले चुकी हैं।

 


संबंधित समाचार