होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ATM से अगर आप भी निकलते हैं पैसा तो हो जाइए सावधान, गिरोह इस तरह लोगों को लगा रहे चूना 

ATM से अगर आप भी निकलते हैं पैसा तो हो जाइए सावधान, गिरोह इस तरह लोगों को लगा रहे चूना 

ATM: आपने कभी इस स्थिति का सामना किया है कि एटीएम मशीन में पैसा निकालते वक़्त आपकी एटीएम कार्ड अंदर ही फंस जाए. अगर आपका जवाब हां है तो आप अकेले नहीं हैं जिनके साथ इस तरफ की फ्रॉड हुई है मामला काफी बढ़ गई है, एटीएम में पैसा निकलते है जहां सुरक्षाकर्मी तैनात ही नहीं रहते है और एटीएम के बाहर दुपहिया वाहन पर ठग घूमते रहते है. ताकि आपके साथ ठगी कर सके. जब तक आपको ठगी का पता चले तब तक आपके अकाउंट से हजारों लाखों रुपए की धोखाधड़ी हो चुकी होगी. ऐसे ठग लोगों ने कार्ड कलेक्ट करके आपकी पूरी कमाई पर हाथ मार रहे है.

क्या करें अगर कभी ऐसा हो जाए:
आरबीआई की सलाह अनुसार अगर आप इस मामले में फंसे तो सबसे पहले अपनी करीबी शाखा से संपर्क करें और साइबर अपराध में मामले दर्ज कराए. लेकिन बैंक का वही घिसा- पिटा जवाब रहता है की आपके पिन से छेड़छाड़ होने के कारण आपके बैंक अकाउंट से पैसा वापस नहीं हो सकती. इस कारण साइबर क्राइम में ऐसे मामले की लंबी लिस्ट पड़ी है.  

2021- 2022 में 65,893 मामले आई थी सामने: 
भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई (RBI) के रिपोर्ट के अनुसार, 2021-2022  में एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित कुल 65,893 घटनाएं सामने आई है.

 

 


संबंधित समाचार