BOI Jobs 2025: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 115 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 30 नवंबर, 2025 तक जारी रहेंगे। कैंडिडेट्स जो इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते है। आवेदन 17 नवंबर से शुरू हो गए है।
यह भर्ती चीफ मैनेजर के 15 पद, सीनियर मैनेजर के 54 पद, मैनेजर के 44 पद और लॉ ऑफिसर के 2 पद के लिए निकाली गई है।
जानें योग्यता
हर पद के लिए अलग-अलग डिग्री मांगी गई है. ज्यादातर पदों के लिए बीई, बीटेक, एमसीए, एमएससी या ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही लॉ ऑफिसर पोस्ट के लिए लॉ डिग्री अनिवार्य है।
आयु सिमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 45 साल तक की छूट है। तो वही सरकार के नियम के हिसाब से एससी, एसटी, ओबीसी वालों को उम्र में छूट मिलेगी।
How to get a job in BOI: सेलेक्शन कैसे होगा?
उम्मीदवारों का सलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्गों के लिए 850 रुपये प्रति और एसटी, एससी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 175 रुपये प्रति आवेदन शुल्क है।
इतनी मिलेगी सैलरी
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-2 : 64,820 – 93,960 रुपए प्रतिमाह
सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-4 : 10,2300 – 1,20,940 रुपए प्रतिमाह
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-3 : 85920 – 1,05,280 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं।
अब ‘करियर’ अनुभाग पर क्लिक करें।
इसके बाद, ‘विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती 2025’ ढूंढें और उस पर क्लिक करें
सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म जमा करके प्रिंटआउट ले लें।