BABA RAM DEV : मैडम तुसाद संग्राहलय में बाबा का पुतला, दुनिया को सीखाया योग

BABA RAM DEV : मैडम तुसाद संग्राहलय में बाबा का पुतला, दुनिया को सीखाया योग

न्यूयॉर्क। योग गुरू बाबा रामदेव (Baba Ram Dev) का न्यूयॉर्क (New Yark) के मैडम तुसाद वैक्स संग्राहलय (Museum) में मोम के पुतले (Statue) का अनावरण (Opening) किया गया। इस मौके पर बाबा राम देव योग भी न्यूयॉर्क पहुंच कर अपने पुतले के माथे पर तिलक लगाकर सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

योग गुरु रामदेव ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान योग का है, यह सम्मान भारत की सनातन सांस्कृतिक विरासत का है। अपने बयान में राम देव ने कहा कि भारत की अपनी गौरवशाली अध्यात्म की परंपरा का जिसको हमारे पूर्वजो ने जीया।

सनातन सत्य की विजय

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए योग गुरू ने कहा कि  लोग अब तक सोचते थे कि अगर आपको दुनिया के आगे आदर्श बनना है तो किसी और ही रास्ते पर चलना होगा।

पुतले के अनावरण के दौरान बाबा राम देव ने कहा कि जब इस वैक्स संग्राहलय में एक साधू का पुतला भी लगेगा तो यह सनातन के सत्य के विजय की प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर न्यूयार्क के लोगों के बाबा राम देव ने याेग के कुछ आसन भी किये। बाबा के योग को देखते हुए यहां के लोगों ने तालियाँ बजा कर योग गुरू का भव्य तरीके से स्वागत किया। 


संबंधित समाचार