होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अशोका बिरयानी मामला : होटल प्रबंधन द्वारा की गई थी जोर- जबरदस्ती, मृतकों के परिजन कर रहे मुआवजे की मांग, होटल को पुलिस ने कराया बंद

अशोका बिरयानी मामला : होटल प्रबंधन द्वारा की गई थी जोर- जबरदस्ती, मृतकों के परिजन कर रहे मुआवजे की मांग, होटल को पुलिस ने कराया बंद

Raipur Breaking: गुरूवार को राजधानी के  तेलीबंधा थाना क्षेत्रान्तर्गत लाभांडी इलाके में स्तिथ अशोका बिरयानी के गटर को साफ़ करने उतरे सुपरवाइजर और इलेक्ट्रिशन 2 स्टाफ की नाले में दम घुटने की वजह से मौत हो गयी।  घटना के बाद कवरेज के लिए गए inh 24x7 के मीडियाकर्मियों से मारपीट की गयी थी। कैमरे भी तोड़ दिए गए थे ।

इस वजह से हुई मौत:

इस मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है दोनों कर्मचारियों को होटल प्रबंधन द्वारा जोर ज़बरदस्ती कर दो बाई दो के नाला साफ करने उतारा गया था. जहां उनकी मौत दम घुटने और ज़हरली गैस की वजह से मौत हुई है.  मृतक कर्मचारियों के परिजन और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के लोग होटल पहुंचे . और मृतक कर्मचारियों के परिजन होटल से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल होटल को पुलिस ने बंद करा दिया है .


 


संबंधित समाचार