भोपाल : अगर आप भी नॉनवेज खाने के शौकीन है, तो ये खबर आपके लिए है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 जनवरी और 30 जनवरी को सभी मांस की दुकानें बंद रहेगी। जिसको लेकर नगर निगम ने आदेश भी जारी कर दिया है। इस दौरान अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाइसेंस भी निरस्त किए जा सकते है।
नगर निगम की टीमें शहरभर में चलेगी विशेष निरीक्षण अभियान
दरअसल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस वजह से राजधानी में मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान शहर की नगर-निगम सीमा में मीट, मटन, चिकन और मछली की बिक्री नहीं होगी। इस खास दिनों पर नगर निगम की टीमें शहरभर में विशेष निरीक्षण अभियान चलाएंगी और नियम तोड़ने वालो पर कार्रवाई करेगी।
अधिकारियों ने मांस कारोबारियों से की ये अपील
नगर निगम के अनुसार, यह निर्णय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अहिंसा की विचारधारा और राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मांस विक्रेताओं को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि तय तारीखों पर किसी भी प्रकार की मांस बिक्री या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। इधर, अधिकारियों ने भी मांस कारोबारियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे आदेशों का पूरी तरह पालन करें और सामाजिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने में सहयोग दें।