Bobby Deol birthday: एक्टर बॉबी देओल बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर में से एक है। जिन्होंने अपने 30 साल के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं एक्टर ने अपने करियर में कुछ ऐसे आइकोनिक किरदार भी निभाएं। जिनकी चर्चा आज भी लोगों के बीच होती है। बॉबी भले ही एक स्टार किड है। लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। तो चलिए बॉबी देओल के 57 जन्मदिन पर आज उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास किस्सों और फिल्मों के बारे में जानते है ,,,
गुप्त, बिच्छू, अजनबी बॉबी की शानदार फिल्मों में से एक
बता दें कि बॉबी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'बरसात' से की थी। इसके लिए बॉबी को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था। बॉबी ने अपने करियर में गुप्त' (1997), 'सोल्जर' (1998) और 'हमराज' (2002), बादल, बिच्छू, अजनबी, 'एनिमल' सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया। तो वही एक्टर की कई फिल्मे फ्लॉप भी रही। इसमें किस्मत, बर्दाश्त, जुर्म, टैंगो चार्ली समेत और भी फिल्मों के नाम शामिल है।
आश्रम ने जीता लोगों का दिल
एक्टर ने फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज में भी काम किया है। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। बॉबी को जब आश्रम सीरीज ऑफर की गई तो उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ते ही हां कर दी। आगे चलकर उनका ये फैसला सही साबित हुआ। आश्रम आई और फैंस को भा गई। बॉबी ने बाबा निराला का किरदार इतना बेहतरीन निभाया की। आज भी ये लोगों की फेवरेट सीरीज है।
27 जनवरी 1969 को हुआ जन्म
27 जनवरी 1969 को जन्मे बॉबी देओल एक फॅमिली मेन है। उन्होंने 30 मई 1996 को तान्या आहूजा से शादी की थी, उनके दो बेटे हैं आर्यमान देओल और धर्म देओल. उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 66.7 करोड़ बताई जाती है। बॉबी के पास 3 लग्जरी कार हैं जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है ।
बॉबी का पास दो चाइनीज रेस्त्रां
बॉबी फिल्मों के अलावा एक हाई क्लास रेस्त्रां भी चलाते हैं । बॉबी के मुंबई में दो चाइनीज रेस्त्रां हैं जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर कमाल का है। बॉबी के एक रेस्त्रां का नाम Someplace Else है । जो साल 2006 से चल रहा है । इसके अलावा दूसरे रेस्त्रां का नाम 'सुहाना' है। इसके अलावा कुछ समय पहले बॉबी ने डीजे का काम भी शुरू किया था । हालांकि ये काम ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। बॉबी का मुंबई के जुहू में एक लग्जरी घर है । जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पंजाब में उनका एक फार्महाउस भी है।