Dhurandhar 2: निर्देशक आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि एक नए देसी स्पाई सिनेमा की नींव भी रखी। अब इसके दूसरे पार्ट ‘धुरंधर 2’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है।
विक्की कौशल की होगी एंट्री निभाएंगे अहम रोल:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल को ‘धुरंधर 2’ में एक बेहद खास भूमिका के लिए कास्ट किया गया है। खास बात यह है कि उनकी मौजूदगी केवल कैमियो तक सीमित नहीं होगी। खबरों की मानें तो विक्की फिल्म में मेजर विहान शेरगिल के किरदार में नजर आ सकते हैं, जिसे उन्होंने आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में निभाया था।
कहानी में जुड़ेगा ‘उरी’ कनेक्शन:
सूत्रों के अनुसार, ‘धुरंधर 2’ की कहानी में 2016 के दौर से जुड़ा एक अहम ट्रैक जोड़ा गया है। हालांकि ‘उरी’ और ‘धुरंधर’ की टाइमलाइन अलग-अलग है, लेकिन दोनों कहानियों को एक साझा यूनिवर्स में पिरोने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल के किरदार के साथ कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस भी फिल्म का हिस्सा होंगे, जो कहानी को नया मोड़ देंगे।
क्या आमने-सामने आएंगे रणवीर और विक्की?
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रणवीर सिंह और विक्की कौशल के किरदार आमने-सामने भिड़ते नजर आएंगे या नहीं। निर्देशक आदित्य धर इस बार भी कहानी को लेकर पूरी तरह गोपनीयता बनाए हुए हैं।
बन रहा है बड़ा स्पाई सिनेमैटिक यूनिवर्स:
इन रिपोर्ट्स से यह भी संकेत मिलता है कि आदित्य धर ‘धुरंधर 2’ को सिर्फ एक सीक्वल तक सीमित नहीं रखना चाहते। वह अपनी फिल्मों के जरिए एक भारतीय स्पाई सिनेमैटिक यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, विक्की कौशल निर्देशक के फेवरेट एक्टर्स में शामिल हैं और भविष्य में उनके किरदार पर आधारित स्पिन-ऑफ फिल्म की भी संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विक्की ने अपनी शूटिंग पहले ही पूरी कर ली है।
रहमान डकैत की होगी वापसी:
फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो अक्षय खन्ना फ्लैशबैक सीक्वेंस के जरिए रहमान डकैत के किरदार में वापसी कर सकते हैं। वहीं फिल्म में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कब होगी रिलीज?
‘धुरंधर 2’ को लेकर चर्चा है कि फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा सकती है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।