होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

KKR को मिला नया कोच: रोहित शर्मा को निखारने वाले अभिषेक नायर संभालेंगे कमान, जानें टीम इंडिया से लेकर IPL तक का सफर... 

KKR को मिला नया कोच: रोहित शर्मा को निखारने वाले अभिषेक नायर संभालेंगे कमान, जानें टीम इंडिया से लेकर IPL तक का सफर... 

आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा बदलाव किया है। टीम ने अपने नए हेड कोच के रूप में अभिषेक नायर की नियुक्ति की है। नायर पहले चंद्रकांत पंडित के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं और अब एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, “अभिषेक 2018 से नाइट राइडर्स परिवार का अहम हिस्सा रहे हैं। मैदान के अंदर और बाहर, उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखारा है। उनकी कोचिंग समझ और टीम से जुड़ाव हमारी सफलता की कुंजी है।”

रोहित शर्मा जैसे सितारों को तराशने का श्रेय:

अभिषेक नायर का नाम उन कोचों में गिना जाता है जिन्होंने रोहित शर्मा जैसे भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के करियर को नई दिशा दी। नायर ने कई युवा क्रिकेटरों को तकनीक और मानसिक मजबूती दोनों में निखारा है।

कोचिंग करियर और उपलब्धियां:

42 वर्षीय अभिषेक नायर ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और 2009 में टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेले। 2018 में उन्हें KKR एकेडमी का हेड कोच बनाया गया। बाद में वे मुख्य टीम के सहायक कोच बने। 2022 में उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में काम किया। हाल ही में उन्हें UP Warriors (WPL) की कोचिंग जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।

टीम इंडिया के साथ जुड़ाव और वापसी:

अभिषेक नायर और गौतम गंभीर के बीच एक मजबूत तालमेल रहा है। जब गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया, तो नायर को सहायक कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, बीसीसीआई की समीक्षा के बाद उनका कार्यकाल छोटा रहा और वे आईपीएल 2025 से पहले KKR में लौट आए।

चंद्रकांत पंडित से अलगाव के बाद नई शुरुआत:

KKR ने चंद्रकांत पंडित के साथ तीन सीज़न पूरे किए। इस दौरान टीम ने 2024 में आईपीएल खिताब जीता, लेकिन 2025 में प्रदर्शन गिर गया। टीम केवल 5 मैच जीतकर 8वें स्थान पर रही, जिसके बाद पंडित ने पद छोड़ा और मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ में क्रिकेट निदेशक की भूमिका संभाली।

KKR में जारी रहेगा बदलाव:

केकेआर की सपोर्ट स्टाफ टीम में आगे और परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। भरत अरुण (गेंदबाजी सलाहकार) और कार्ल क्रो (स्पिन कोच) के लखनऊ सुपर जायंट्स में जाने के बाद अब नए कोचों की तलाश जारी है।


संबंधित समाचार