बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ दिव्यांगों को दी जाने वाली तीन पहिया बैटरी साइकिल में विस्फोट होने के चलते एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बीती रात बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक के पास हुआ। हादसे से क्षेत्र में जहां हड़कप मच गया है। तो वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान सुनील कुमार लोखंडे के रूप में हुई
इधर, विस्पोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक की पहचान सुनील कुमार लोखंडे के रूप में की है।
सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे सवाल
बताया जा रहा है कि सुनील दिव्यांग होने के बावजूद लोगों को पढ़ाने का कार्य करता था और मेहनत-मजदूरी कर अपने जीवनयापन करता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तीन पहिया बैटरी चालित साइकिल संभवतः नगर पालिका द्वारा दिव्यांग सहायता योजना के तहत प्रदान की गई थी। यदि ऐसा है तो साइकिल में लगी बैटरी की गुणवत्ता,रखरखाव और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने दिव्यांगों की सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।