इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए जल कांड के चलते एक और बुजुर्ग की मौत की खबर सामने आ रही है। बुजुर्ग पिछले एक माह से इलाज के चलते अस्पातल में भर्ती था। जहां हालत में सुधार नहीं होने के चलते उसकी मौत हो गई। इंदौर में दूषित पानी से यह 31वी मौत है।
किडनी लिवर में फैला संक्रमण
जानकारी के अनुसार, मृतक एकनाथ सूर्यवंशी उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां 29 दिसंबर को हालत बिगड़ने के चलते उन्हें शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां भी सुधार न होने पर उन्हें 3 जनवरी को बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दूषित पानी के संक्रमण के चलते एकनाथ को किडनी फिर लिवर में संक्रमण (इंफेक्शन) हो गया, जिसके बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हो गया। जिसकी वजह से दुजुर्ग की मौत हो गई।
दो आईसीयू और एक वेंटिलेटर पर
भागीरथपुरा दूषित पानी कांड के चलते अभी तक एक हजार से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं। जिनमे से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई का इलाज अब भी अस्पताल में जारी है। तो वही दो आईसीयू और एक वेंटिलेटर पर है।