होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

LOKSABHA CHUNAV ; नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान पूर्ण, शाम 4 बजे तक बालाघाट में 66% वोटिंग

LOKSABHA CHUNAV ; नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान पूर्ण, शाम 4 बजे तक बालाघाट में 66% वोटिंग

भोपाल : मध्यप्रदेश में पहले चरण पर लगातार मतदान का दौर जारी है। बड़ी संख्या में लोग मतदान के इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए लगातार मतदान केंद्र पहुंच रहे है। तो वही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले चरण पर मतदान पूरा हो चुका है। बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में यानि की बैहर, लांजी और परसवाड़ा में सुबह सात से चार बजे तक कड़ी सुरक्षा में वोटिंग पूरी हुई । अतिसंवेदन बूथ बोंदारी मे भी हुआ 71% वोटिंग.

परसवाड़ा में करीबन 75 % हुआ मतदान 

इसके साथ ही सुबह सात से चार बजे तक बैहर में शाम 4 बजे तक लगभग 75 % से अधिक मतदान हुए,  जबकि लांजी में लगभग 72 % इसके साथ ही परसवाड़ा में करीबन 75 % होने का अनुमान है। इसके साथ ही बोंदारी मे भी 71% वोटिंग हुई, तो वही पूरे बालाघाट लोकसभा सीट में 66%  शाम 4 बजे तक मतदान हुए। इस दौरान मतदान को लेकर पूरे बालाघाट में लोगों के अंदर खासा उत्साह देखने को मिला। 

100 प्रतिशत हुआ मतदान

बैहर विधानसभा के रूपझर थाना क्षेत्र के वनग्राम दुगलई में नौ बजे से पहले ही सौ प्रतिशत मतदान हो गया। सुबह मतदान से पहले ही आदिवासी ग्रामीण केंद्र में जुट गए थे। बताया गया कि यहां कुल 80 मतदाता हैं, जिन्होंने उत्साह के साथ मतदान किया।


संबंधित समाचार