होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhanupratappur by-election के लिए आज से 43 विधायकों का आज से डेरा, एक विधायक को मिला  2 से 8 बूथ का जिम्मा

Bhanupratappur by-election के लिए आज से 43 विधायकों का आज से डेरा, एक विधायक को मिला  2 से 8 बूथ का जिम्मा

Bhanupratappur by-election:  कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र को सेक्टर प्रबंधन के लिए जोन-सेक्टर और बूथ में बांटकर स्थानीय नेताओं के साथ पार्टी के 43 विधायकों को प्रभारी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। जिसमें एक सेक्टर में एक प्रभारी के जिम्मेदारी में 2 से 8 बूथ की जिम्मेदारी दी गई है. 

READ MORE: GUJRAT ELECTION : गुजरात चुनाव से पहले जनरल ऑब्जर्वर के पद से हटाये गए आईएएस अभिषेक सिंह, सोशल मीडिया पर साझा किया था तस्वीर

भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में कांकेर जिले  के तीन block आ रहे है, जिसमें से Bhanupratappur में 100 बूथ है जोकि अन्य में से सस्बे ज्यादा है, जिसमें 20 सेक्टर बनाये गए हैं 

किन्हें कहा जिम्मेदारी मिली है देखें सूची: 
कोरर सेक्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और उनके साथ विधायक कुंवर सिंह निषाद को दी गई है। सेलेगांव, धनेंद्र साहू, बैजपुरी में विधायक अम्बिका सिंघदेव, संसदीय सचिव विकास उपध्याय और बेमेतरा से कांग्रेस नेता आशीष छाबड़ा को भानुप्रतापपुर सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

READ MORE: DELHI NEWS : तिहाड़ जेल में मसाज कराते हुए नजर आये दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, भाजपा प्रवक्ता ने साझा किया विडियो

वहीँ बात करें चारामा ब्लॉक की तो यहां 103 बूथ और 18 सेक्टर हैं। जहां  एक-एक सेक्टर में दो विधायकों को लगाया गया है। जिसमें bjp उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम का गाँव इसी block के अन्दर आता है तो यह जरूरी भी था. 


संबंधित समाचार