होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सोमवार को प्रदेश में मिले 2376 संक्रमित, जांजगीर-चांपा में मिले सबसे ज्यादा मरीज

सोमवार को प्रदेश में मिले 2376 संक्रमित, जांजगीर-चांपा में मिले सबसे ज्यादा मरीज

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है, मगर कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की संख्या में किसी तरह की कमी नहीं आ रही है। सोमवार को 21 हजार से ज्यादा जांच में 2376 को संक्रमित पाए गए हैं। वहीं बड़ी संख्या में कोरोना मुक्त होने के दौर में 2439 को इस संक्रमण से मुक्ति मिली।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में चौबीस घंटे में 16 लोगों की मौत के साथ 40 ऐसी मौतों का भी उल्लेख है, जिनकी जानकारी संबंधित जिलों से विलंब से स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम के पास पहुंची। इनमें से को-मार्डिबिटी यानी गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के साथ कोरोना के शिकार होकर जान गंवाने वालों की संख्या 33 रही और बाकी लोगों की मौत की वजह केवल कोरोना आपदा रही। प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या डेढ़ हजार से ज्यादा हो गई है। सोमवार को मिले कोरोना संक्रमितों के साथ प्रदेश में अब तक की कुल संख्या 162772 हो गई है, जिनमें से 135259 के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 25979 रह गई है।

बता दें कि सोमवार को सबसे ज्यादा 200 मरीज जांजगीर-चांपा में मिले, वहीं रायपुर जिले में इनकी संख्या 196 तथा बिलासपुर में 195 रही। इसी तरह दुर्ग जिले में 191, रायगढ़ 172, कोरबा 108, बलौदाबाजार में 104 संक्रमित मिले। वहीं अन्य जिलों में संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही। सोमवार को जिनकी मौत हुई, उसमें 4 रायपुर जिले, दुर्ग-बालोद-बलौदाबाजार-रायगढ़ 2-2, राजनांदगांव-बेमेतरा-धमतरी-कांकेर में 1-1 कोरोना संक्रमित शामिल हैं।


संबंधित समाचार