नई दिल्ली: अगर आप गूगल, एप्पल, फेसबुक या टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं, तो य जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी। सीईआरटी-इन (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) ने एक एडवाइजरी जारी की है।
जिसमें बताया गया है कि दुनियाभर में 16 अरब से ज्यादा पासवर्ड लीक हो चुके हैं। ये पासवर्ड डार्क वेब पर बिक रहे हैं और इनसे आपकी डिजिटल पहचान, बैंक अकाउंट, ईमेल और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को खतरा हो सकता है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक लेटेस्ट लीक है और एडवांस्ड इन्फोस्टीलर मालयवेयर के जरिए इसे चुराया गया है।
यह है मामला :
गूगल एप्पल, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के पासवर्ड ऑनलाइन
लीक हो चुके हैं। ये पासवर्ड डार्क वेब पर बेचे जा रहे हैं, जिससे हैकर्स आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। सीईआरटी-इन ने इसे साइबर इमरजेंसी मानते हुए सभी इंटरनेट यूजर्स को तुरंत सावधानी बरतने को कहा है। आपकी पहचान चोरी हो सकती है। बैंक या सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकता है। आप फिशिंग का शिकार हो सकते हैं। कोई भी आपकी पर्सनल डिटेल्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है।
इन बातों का रखें खास ध्यान:
पासवर्ड तुरंत बदलें: अपने सभी जरूरी अकाउंट्स (गूगल, एप्पल, फेसबुक, टेलीग्राम आदि) का पासवर्ड तुरंत बदलें। एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल न करें।
मजबूत पासवर्ड बनाएं :
पासवर्ड में अक्षर (ए-जेड), संख्याएं (0-9), और स्पेशल कैरेक्टर्स (<\@>,#,$) जरूर शामिल करें। उदाहरण के लिए R<\@>ghav !231 ऐसा कुछ रख सकते हैं। 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) : ये फीचर आपके अकाउंट को डबल https://redes.unitepc.edu.bo/ सिक्योरिटी देता है। लॉगिन करते वक्त आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिससे कोई और आपका अकाउंट नहीं खोल सकता।
संदिग्ध ईमेल और लिंक से बचें :
कोई भी अनजान ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें, खासकर जब वो पासवर्ड या पर्सनल जानकारी मांग रहा हो।