होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Burhanpur news: बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने के चलते13 लोग हुए घायल, सभी का इलाज अस्पताल में जारी

Burhanpur news: बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने के चलते13 लोग हुए घायल, सभी का इलाज अस्पताल में जारी

बुरहानपुर:  मध्य प्रदेश में सड़क हादसे दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बुरहानपुर के नेपानगर से सामने आया है। जहां बारातियों से भरा पिकअप वाहन सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी वजह से करीब 13 बाराती घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। 

हादसे में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई

खकनार के जामनिया से नेपानगर के अंधारवाड़ी जा रहा बारातियों से भरा पिकअप वाहन सातपायरी में एक टर्न के पास पलट गया। सोमवार शाम 6 बजे हुए हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई। फ़िलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। 

वाहनों की चेकिंग नहीं होती 

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बारात में या किसी और समारोह में जाने के लिए मालवाहक का उपयोग करते हैं और उसी का नतीजा है कि इस तरह हादसे होते हैं और लोग घायल हो जाते हैं। शादियों के सीजन के समय आरटीओ और पुलिस विभाग के द्वारा इस प्रकार के वाहनों की चेकिंग नहीं की जाती,  जिसकी वजह से इस प्रकार के हादसे सामने आते रहते हैं।


संबंधित समाचार