होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: बैतूल के इन चार बूथों पर 10 मई को फिर से होगा मतदान, EVM मशीन जलने के बाद आयोग ने लिया फैसला

MP NEWS: बैतूल के इन चार बूथों पर 10 मई को फिर से होगा मतदान, EVM मशीन जलने के बाद आयोग ने लिया फैसला

भोपाल : मध्य प्रदेश में तीन चरणों का मतदान पूरा हो गया है। तो वही चौथे चरण का मतदान 13 मई को होने जा रहा है। लेकिन इस बीच चुनाव आयोग ने बैतूल लोकसभा सीट पर  दोबारा वोटिंग करने का फैसला लिया है। बता दें कि इन चार बूथों पर 07 मई को मतदान हुआ था। लेकिन  इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम)  मशीन में आग लगने की वजह से 06 में से 04 मशीन जल गए थे। ऐसे में चुनाव आयोग ने इन बूथों पर 10 मई को दोबारा मतदान करने का फैसला लिया है। 

10 मई को दोबारा होगा मतदान 

बता दें कि बैतूल के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 275-राजापुर, मतदान केंद्र क्रमांक 276 डूडर रैयत, मतदान केंद्र क्रमांक 279-कुंदा रैयत और मतदान केंद्र क्रमांक 280-चिखलीमाल में 10 मई को दोबारा मतदान होगा। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक इन बूथों पर पुनर्मतदान होगा। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 

गोला गांव के पास लगी थी आग 

बता दें कि 7 मई को मतदान के बाद चुनाव कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को ले जा रही थी, तब मंगलवार रात करीब 11 बजे गोला गांव के पास बस में अचानक आग लग गई, जिससे कुछ ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गईं। जिसकी सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग लगने की वजह से ईवीएम मशीन जल गया। 

04 जून को जारी होंगे नतीजे 

7 मई को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान 9 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी. इस चरण में मुरैना, भिण्ड , ग्वालियर , गुना, सागर , विदिशा , भोपाल , राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान हुआ था।  जिसके नतीजे 04 जून को जारी किए जाएंगे।  


संबंधित समाचार