होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश की इस लोकसभा की 5 पोलिंग पर फिर होगा मतदान!

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश की इस लोकसभा की 5 पोलिंग पर फिर होगा मतदान!

बैतूल लोकसभा : मध्यप्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की बैतूल लोकसभा की 4 से 5 पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान होगा। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर बैतूल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। आरओ की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग फैसला लेगा, इसके बाद चार पोलिंग बूथों पर फिर से मतदान के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 

दरअसल, बैतूल लोकसभा में मतदान के बाद पोलिंग अधिकारियों और ईवीएम मशीन ले जा रही बस में अचानक आग लग गई थी। इस घटना में कई ईवीएम मशीने जलकर राख हो गई थी। इस हादसे में बस ड्राइवर और सभी मतदान अधिकारी सुरक्षित बच गए थे, लेकिन कई ईवीएम मशीने जलकर राख हो गई थी। 

बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि घटना मंगलवार 7 मई की रात करीब 11 बजे जिले के गोला गांव के पास हुई। बस में चिंगारी की वजह से आग लगी, लेकिन इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। कलेक्टर के अनुसार आग की घटना से चार मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीन क्षतिग्रस्त हो गईं है, जिनमें बूथ संख्या 275, 276, 277, 278, 279 और 280 शामिल हैं।


संबंधित समाचार