होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Morena Loksabha Seat Voting Live : मुरैना लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू 

Morena Loksabha Seat Voting Live : मुरैना लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू 

भोपाल। मुरैना लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कहीं लम्बी कतार तो कहीं गिने चुने लोग अपना मताधिकार प्रयोग करने ​के लिए लगे हुए हैं। मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात की गई है सभी मतदाताओं के वेरिफिकेशन चेक करने के बाद ही अंदर एंट्री दी जा रही है।

इनके बीच मुकाबला

मुरैना लोकसभा सीट के लिए कुल 15 उम्मीदवार मैदान में उतरे है। आज सभी 15 प्रत्याशियों के भाग का फैसला होना। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार जीत का स्वाद कौन चखेगा। नीतू सत्यपाल सिंह सिकरवार कांग्रेस से , रमेश गर्ग बसपा से और शिवमंगल सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार है। अब देखना होगा की इस बार यहां की जनता किसे दिल्ली भेजती है।

पोलिंग बूथ - 656
कुल वोटर - 234914

मतदान केंद्रों पर ये सुविधाएं

मेडिकल ,यातायात व आदर्श मतदान केंद्र की सुविधाएं दी गई है। 

यहां कर सकते है शिकायत

मप्र  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की निर्वाचन प्रक्रिया पर लगातार निगरानी के लिए 𝟖𝟎𝟎 नाके बनाए गए हैं। 𝐜𝐕𝐈𝐆𝐈𝐋 𝐀𝐩𝐩 पर प्राप्त शिकायतों का भी समय पर निराकरण कर दिया गया है। 

80% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से  निगरानी 

मप्र  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 
लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक विभिन्न नाकों पर ₹280 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है। तृतीय चरण में लगभग 80% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी की जा रही है। 

85+ के इतने मतदाताओं ने घर से मतदान किया

मप्र  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि  
ECI की होम वोटिंग सुविधा अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 85+ के 11,747 बुजुर्ग तथा 4619 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। 

कुल मतदान केंद्रों की संख्या 20,456 
 
मप्र  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि
तृतीय चरण के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 20,456 है, महिलाओं द्वारा संचालित 2,043 और दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित 75 मतदान केंद्र हैं। गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पीने के पानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

सबसे ज्यादा भोपाल में उम्मीदवार

मप्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि
LokSabhaElections2024 अंतर्गत तीसरे चरण के 9 संसदीय क्षेत्रों में कुल 127 उम्मीदवार हैं। सर्वाधिक भोपाल में 22 और सबसे कम उम्मीदवार भिंड में 7 हैं। मतदान समय सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक है।

तृतीय चरण में मतदाताओं की कुल संख्या इतनी

तृतीय चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 है, इसमें पुरुष मतदाता 92 लाख 68 हजार 987 और महिला मतदाता 84 लाख 83 हजार 105 हैं।


संबंधित समाचार