होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Betul Re-polling : बैतूल में स्याही से रंगी दो अंगुलियां, दोबारा हो रहे मतदान के लिए वोटरों में उत्साह

Betul Re-polling : बैतूल में स्याही से रंगी दो अंगुलियां, दोबारा हो रहे मतदान के लिए वोटरों में उत्साह

बैतूल। चुनाव के बाद यूं तो सभी अपनी पहली अंगुली(तर्जनी) दिखाया करते हैं। जिसपर स्याही का निशान होता है। बैतूल में भी ऐसा ही हुआ था, लेकिन बस की आग ने इस जिले के लोगों को दो उंगलियों में स्याही लगवाने का मौका दे दिया है। यहां के चार मतदान केंद्रों पर आज दोबारा मतदान कराया जा रहा है। जिसके चलते सभी लोगों की तर्जनी के अलावा मध्यमा में भी स्याही लगाई जा रही है। तो अब एमपी के बैतूल वासियों के पास चुनाव के दो सबूत हैं, पहली और दूसरी अंगुली। 

स्याही के लिए वोटरों में उत्साह 

सात तारीख को हुए मतदान में ईवीएम लेकर आ रही बस में आग लग गई थी। इसके कारण 6 में से चार ईवीएम जल चुकी थी। इसकी जानकारी कलेक्टर द्वारा चुनाव आयोग को दी गई, तब चुनाव आयोग द्वारा इस क्षेत्र में दोबारा मतदान कराए जाने की अनुमति दी गई है। आज बैतूल के चार मतदान केंद्रों में दोबारा मतदान कराए जा रहे हैं। जिसमें दोबारा वोट डालने आए लोग अपनी दूसरी अंगुली में भी स्याही लगवा रहे हैं। इस दो उंगली की स्याही के लिए सभी लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा इसके लिए खासी व्यवस्थाएं भी की जा चुकी हैं। छाया के लिए पांडाल लगाया गया है, वहीं पानी की भी व्यवस्था की गई है। यहां पुलिस बल भी लगातार चुनाव पर निगरानी रखए हुए है। आपको बता दें बैतूल जिले में 72 साल बाद दो अंगुलियों पर स्याही लगाई जा रही है। 
 


संबंधित समाचार