होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP LOKSABHA 3RD PHASE VOTING LIVE : एमपी की 9 सीटों पर दोपहर 03 बजे इतने प्रतिशत  हुआ मतदान

MP LOKSABHA 3RD PHASE VOTING LIVE : एमपी की 9 सीटों पर दोपहर 03 बजे इतने प्रतिशत  हुआ मतदान

भोपाल। मध्य प्रदेश के तीसरे चरण में 9 सीटों पर मतदान जारी है दोपहर 03 बजे तक 54.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि बैतूल में 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ।, भिंड में 44.18 प्रतिशत हुआ, भोपाल में 50.16 प्रतिशत  हुआ, गुना 60.16 प्रतिशत मतदान हुआ, ग्वालियर 49.60 प्रतिशत मतदान हुआ, मुरैना 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ, राजगढ़ 63.69 प्रतिशत मतदान हुआ, सागर 53.08  प्रतिशत मतदान हुआ, विदिशा में 59.87 प्रतिशत मतदान हुआ ।

वहीं लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा में कितने प्रतिशत मतदान हुआ इसकी भी हम आपको जानकारी दे रहे हैं।

भोपाल लोकसभा

भोपाल लोकसभा की बात करें तो बैरसिया में 57.20 प्रतिशत  मतदान हुआ। भोपाल दक्षिण पश्चिम 43.50 प्रतिशत  मतदान हुआ ,भोपाल मध्य 43.00 प्रतिशत  मतदान हुआ ,भोपाल  उत्तर 49.89 प्रतिशत  मतदान हुआ ,गोविंदपुरा 50.00  मतदान हुआ। हुजूर 50.00 प्रतिशत  मतदान हुआ ,नरेला48.02  प्रतिशत मतदान हुआ। सीहोर में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ। भोपाल लोकसभा सबसे ज्यादा सीहोर में 61.38 और सबसे कम भोपाल मध्य 43.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

भिंड लोकसभा

जबकि भिंड की बात करें तो भिंड लोकसभा की बात करें तो अटेर 38.20 प्रतिशत मतदान हुआ में भांडेर 52.10 प्रतिशत  मतदान हुआ। 
भिंड 37.50 प्रतिशत मतदान हुआ।  दतिया में 56.21 प्रतिशत मतदान हुआ। गोहद 43.69 प्रतिशत मतदान हुआ। लहार में 36.00 प्रतिशत मतदान हुआ। मेहगांव में 43.60 प्रतिशत मतदान हुआ। सेवढ़ा में 51.82  प्रतिशत मतदान हुआ । भिंड लोकसभा सबसे ज्यादा दतिया में 56.10 प्रतिशत और सबसे कम  भिंड लहार में 36.00 प्रतिशत  मतदान हुआ।

बैतूल लोकसभा 

बैतूल की अगर बात करें तो बैतूल की आमला 58.10 में प्रतिशत मतदान हुआ। बैतूल में 58.17 प्रतिशत हुआ। भैंसदेही में 64.29 प्रतिशत  मतदान हुआ। घोड़ाडोंगरी में 61.02 में प्रतिशत मतदान हुआ। हरदा में 54.55 प्रतिशत मतदान हुआ। हरसूद में 58.95 प्रतिशत  मतदान हुआ। मुलताई में 61.61 प्रतिशत  मतदान हुआ। टिमरनी में 59.70 प्रतिशत  मतदान हुआ। बैतूल लोकसभा सबसे ज्यादा भैंसदेही  में 64.29 
 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम  हरदा में 54.55 प्रतिशत मतदान हुआ

गुना लोकसभा

वहीं गुना लोकसभा की बात करें तो अशोक नगर में 61.92 में प्रतिशत मतदान हुआ । बमोरी में 64.38 प्रतिशत मतदान हुआ। चंदेरी 61.34 प्रतिशत मतदान हुआ । गुना में 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ। कोलारस में 59.16 प्रतिशत मतदान हुआ। मुंगावली में 60.04 प्रतिशत मतदान हुआ।
पिछोर में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ। शिवपुरी 56.60 मतदान हुआ। गुना  लोकसभा सबसे ज्यादा बमोरी में 64.38प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम शिवपुरी 56.60 प्रतिशत मतदान हुआ।

ग्वालियर लोकसभा

ग्वालियर लोकसभा की बात करें तो भितरवार में 50.74 प्रतिशत मतदान हुआ, डबरा में 51.80 प्रतिशत मतदान हुआ।  ग्वालियर में 46.90 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्वालियर ईस्ट में 43.22 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्वालियर रूलर में 50.41 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्वालियर साउथ में 48.98 प्रतिशत मतदान हुआ, करेरा में 55.26 प्रतिशत मतदान हुआ। पोहरी में 53.01 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्वालियर लोकसभा सबसे ज्यादा    करेरा में 55.26 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम   ग्वालियर ईस्ट में 43.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुरैना लोकसभा

वहीं मुरैना लोकसभा की बात करें तो अंबाह में 44.81  मतदान हुआ।
दिमनी में 45.20 प्रतिशत मतदान हुआ। जौरा में 44.69 प्रतिशत मतदान हुआ। मुरैना में 46.87 प्रतिशत मतदान हुआ। सबलगढ़ में 44.60 प्रतिशत मतदान हुआ । श्योपुर में 56.22 प्रतिशत मतदान हुआ। सुमावली में 44.00 प्रतिशत मतदान हुआ। विजयपुर में 58.74 मतदान हुआ। मुरैना लोकसभा सबसे ज्यादा विजयपुर में 58.74 प्रतिशत और सबसे कम सुमावली में 44.00 प्रतिशत मतदान  हुआ।

राजगढ़ लोकसभा 

राजगढ़ लोकसभा की बात करें तो ब्यावरा में 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ। चाचौड़ा में 60.47 प्रतिशत मतदान हुआ।  खिलचीपुर में 63.79 प्रतिशत मतदान हुआ। नरसिंहगढ़ में 63.00 प्रतिशत मतदान हुआ। राघोगढ़ में 62.68 प्रतिशत मतदान हुआ। राजगढ़ 65.98 प्रतिशत मतदान हुआ। सारंगपुर में 67.18 प्रतिशत मतदान हुआ। सुसनेर में 63.20 प्रतिशत मतदान हुआ। राजगढ़ लोकसभा सबसे ज्यादा  सारंगपुर में 67.18  मतदान और सबसे कम चाचौड़ा में 60.47 प्रतिशत मतदान हुआ।

सागर लोकसभा

सागर लोकसभा की बात करें तो बीना में 53.00 प्रतिशत मतदान हुआ, खुरई में 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ, कुरवाई में 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ। नरयावली में 48.30 प्रतिशत मतदान हुआ। सागर में 44.00 प्रतिशत मतदान हुआ। शमशाबाद में 56.23 मतदान हुआ। सिरोंज में 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ। सुरखी में 52.30 प्रतिशत मतदान हुआ। सागर लोकसभा सबसे ज्यादा  कुरवाई में 58.69 प्रतिशत मतदान और सबसे कम सागर में 44.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

विदिशा लोकसभा 

विदिशा लोकसभा की बात करें तो बासौदा 58.21 में  प्रतिशत मतदान हुआ, भोजपुर में 60.80 प्रतिशत मतदान हुआ, बुधनी में 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ, इछावर में 64.13 प्रतिशत मतदान हुआ, खातेगांव 55.81 प्रतिशत में मतदान हुआ, सांची में 60.05  प्रतिशत मतदान हुआ, सिलवानी में 61.10   प्रतिशत मतदान हुआ, विदिशा में 55.22 मतदान हुआ। विदिशा लोकसभा सबसे ज्यादा  इछावर में 64.13  प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम  खातेगांव में 55.81  प्रतिशत मतदान हुआ।


संबंधित समाचार