नक्सलियों ने की कायराना हरकत: मुखबिरी के शक में आत्मसमर्पित माओवादी और ग्रामीण की हत्या...

नक्सलियों ने की कायराना हरकत: मुखबिरी के शक में आत्मसमर्पित माओवादी और ग्रामीण की हत्या...

बीजापुर: प्रदेश के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले एक फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत की है. दरअसल इन माओवादियों द्वारा दो लोगों की हत्या की गई है. ये मामला बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के तहत यमपुर सैंड्रा बोर गांव में बीती रात नक्सलियों ने दो  की हत्या कर दी है. इन मृतकों में एक ग्रामीण और एक आत्मसमर्पित माओवादी शामिल है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के द्वारा मुखबिरी के शक में इनकी हत्या की गई है.
 
नक्सलवाद मुर्दाबाद के लगाए नारे:

इधर बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने फोन पर कहा कि, ऐसी जानकारी मिली है, पुष्टि के लिए तस्दीक कारवाई जा रही है.वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण फिर दहशत में आ गए हैं. ऐसे में इस घटना के बाद कैंडल मार्च निकालकर कुछ आक्रोशित लोगों ने नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये थे। नक्सलियों ने बीती रात पामेड़ थाना अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव में इस घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण समैया और पूर्व माओवादी वेको देवा की हत्या की है। और दोनों पर ही नक्सलियों के द्वारा मुखबिरी करने का आरोप भी लगाया है।

सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग: 

सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों बीजापुर जिले के पेदाकोरमा गांव में नक्सलियों ने जनअदालत में तीन आदिवासियों की हत्या कर दी। इसके विरोध में गुरुवार की शाम ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। जयस्तंभ चौक में मारे गए आदिवासियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। ग्रामीणों ने नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और समाज प्रमुखों ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है।


संबंधित समाचार