होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

POLICE BHARTI 2024: पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 2 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, 31 मई अंतिम तिथि

POLICE BHARTI 2024: पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 2 हजार पदों पर होगी नियुक्ति, 31 मई अंतिम तिथि

Police Bharti 2024 : अगर आप भी पुलिस में शामिल होना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। पुलिस विभाग में हाल ही में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फायरमैन और ड्राइवर कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है। इच्छुक और योग उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक साइट पर https://megpolice.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

बता दें कि ये भर्ती मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। इन पदों पर नौवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है।  मेघालय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 2968 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 

Police Bharti 2024 : वैकेंसी डिटेल

यूबी सब इंस्पेक्टर-76
यूबी कांस्टेबल-720
ड्राइवर (पुरुष)-195
ड्राइवर फायरमैन (पुरुष)-53
फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक-26
एमपीआरओ ऑपरेटर-205
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर-56
आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल हैंडीमैन-1494
ड्राइवर कांस्टेबल-143

Police Bharti 2024 : शैक्षिक योग्यता

यूपी कांस्टेबल- किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री.

आर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल हैंडीमैन और ड्राइवर कांस्टेबल- मान्यता प्राप्त बोर्ड से नौवीं पास होना चाहिए.

अन्य पद-

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

Police Bharti 2024 : उम्र सीमा

यूबी सब इंस्पेक्टर- उम्र 21-27 साल के बीच होनी चाहिए.
अन्य पद -उम्र 18-21 साल के बीच होनी चाहिए.

Police Bharti 2024 : आवेदन शुल्क 

इन पदों पर आवेदन शुल्क 150 रुपये है 

Police Bharti 2024 : शारीरिक मापदंड

एससी/एसटी व मेघालय की अन्य शेड्यूल्ड टाइब्स (पुरुष) के लिए 157 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी. पुरुष (ओपन)- 162 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी.
 


संबंधित समाचार