होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Umang singhar : अटकलों का सिंघार ने किया खंडन कहा “मैं सिंधिया नही हूं, जो फैसला बदल लूंगा”

Umang singhar : अटकलों का सिंघार ने किया खंडन कहा “मैं सिंधिया नही हूं, जो फैसला बदल लूंगा”

इंदौर। हाल ही में उमंग सिंघार के बीजेपी में जाने की अटकलें देखने को मिल रही थी, लेकिन अब सिंघार ने खुद इन अटकलों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वे सिंधिया की तरह नहीं जो फैसला बदल लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने और भी कई दलबदलुओं पर निशाना साधा है। बीजेपी में जाने की सारी अटकलों को उन्होंने खारिज करते हुए कहा है कि ये सारी बीजेपी की आईटी सेल की चाल है, इन सभी बातों का वास्कतविकता से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि बीजेपी में वे जा रहे हैं जो सत्ता का लालच रखते हैं। 

पद के लिए नेता जा रहे बीजेपी 

कुछ दिनों से एक बात राजनीति के गलियारों में कानाफूसी बनी हुई थी। कल एक पोस्ट अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। पोस्ट में लिखा गया था, इंदौर के एक सितारा होटल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और बीजेपी के कुछ नेताओं में बातचीत जारी है। इस पोस्ट के साथ ही इस प्रकार की अटकलों ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया कि उमंग सिंघार बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। हालांकि इस प्रकार की कोई भी हलचल बीजेपी में भी नहीं दिखीई दे रही थी। उनका कहना है कि प्रदेश में जब हमारी सरकार थी तो भी मेरे पास ऑफर आए थे, लेकिन मैं पार्टी के साथ खड़ा रहा। मैं सिंधिया नही हूं, जो फैसला बदल लूंगा। साथ ही उनका ये भी कहना है कि अक्षय बम को शामिल करने के बाद बीजेपी को वोट देना है या नहीं ये जनता तय करेगी। उन्होनें बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं को लेकर कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी में जा रहे हैं वे डर गए हैं इसलिए जा रहे हैं। सिंघार आज इंदौर के एयरपोर्ट पर आए थे, जहां उन्होंने इस प्रकार की सारी अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने यहां कहा है कि ''जो भी कांग्रेस में गया है वह सत्ता पद के लालच से ही बीजेपी ज्वाइन कर रहा है, लेकिन हमें चिंता नहीं है। हमारे पास आज भी प्रदेश का चालीस प्रतिशत वोट बैंक है।''
 


संबंधित समाचार