होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Shri Bajrang Power & Ispat : मजदूर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, उचित मुआवजे की मांग

Shri Bajrang Power & Ispat : मजदूर की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, उचित मुआवजे की मांग

धरसींवा। Shri Bajrang Power & Ispat (GOEL TMT) : बीती रात्रि लगभग 9.30 बजे ग्राम टंडवा स्थित श्री बजरंग पॉवर स्पात कंपनी में काम करते वक्त ग्राम टंडवा निवासी ठेका कम्पनी के कार्यरत मजदूर पारसमनी यदु पिता स्व पंचराम यदु 19 वर्ष का उपर किलन के जाली में गिरने से तत्काल मृत्यु हो गई। इस घटना में टंडवा के सरपंच प्रतिनिधि, तुलसी सरपंच गुलाब यदु, पूर्व सरपंच कृष्णा वर्मा परिजनों के साथ कंपनी प्रबंधन द्वारा उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है।  


Shri Bajrang Power & Ispat (GOEL TMT) : कंपनी प्रबंधन पहले 7 लाख, फिर, 12 लाख  रुपए मुआवजा देने की बात कही जन्हा परिजन इंकार करते रहे। फिर कंपनी प्रबंधन 14 लाख पर उतर आई फिर भी परिजन नही माने, साथ ही सरपंचों ने मृतक के परिजनों से बात कर बीच का रास्ता निकालते हुए 25 लाख रुपए मुआवजा व मृतक युवक की मां को पेंशन की बात कही लेकिन परिजनों की मांग 25 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की है. अब तक कम्पनी प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों और परिजनों की मांग को नहीं माने जाने से गुस्साए ग्रामीणों और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा शव को रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है।  


संबंधित समाचार