रुचि गुर्जर ने पहना पीएम मोदी वाला नेकलेस, Cannes Film Festival में पेश किया फैशन और देशप्रेम का नया मिसाल... 

रुचि गुर्जर ने पहना पीएम मोदी वाला नेकलेस, Cannes Film Festival में पेश किया फैशन और देशप्रेम का नया मिसाल... 

Cannes Film Festival: एक तरफ कान्स फिल्म फेस्टिवल में आने वाले सितारों पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है. वहीं इस बीच मॉडल और अभिनेत्री रुचि गुर्जर के गोल्डन लहंगे को देख कर फैंस के होश उड़ गए हैं. दरअसल उन्होंने पारंपरिक भारतीय खूबसूरती की मिसाल पेश करते हुए अपने गोल्डन लहंगे में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे एक ऐसा नेकलेस पहना है. उनके इस लुक को देखकर फैंस मन में देशप्रेम का अद्भुत मेल देखने को मिला  है.

फैशन के साथ देशप्रेम का नया मिसाल :

दुनिया में इस समारोह की जब भी बात होती है, तब ज्यादातर ग्लैमर और फैशन की चकाचौंध का जिक्र करते हैं. लेकिन इस मंच पर इस बीच कुछ अलग देखने को मिली है. कुछ ऐसा जो सिर्फ एक ये एक स्टेटमेंट है जो फैशन के साथ देशप्रेम की एक अलग मिसाल बन गई है. जानकारी के मुताबिक भारत की उभरती हुई मॉडल और अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है. जो दुनिया भर में आज चर्चा का विषय बन गया है.


संबंधित समाचार