होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

RPF Police: किन्नरों ने रेल गाड़ियों में यात्रियों से किया दुर्व्यवहार, RPF पुलिस ने  7 किन्नरों पर की कार्यवाई 

RPF Police: किन्नरों ने रेल गाड़ियों में यात्रियों से किया दुर्व्यवहार, RPF पुलिस ने  7 किन्नरों पर की कार्यवाई 

लोकेशन -  तिल्दा नेवरा।
 रिपोटर - दिलीप वर्मा।


RPF Police : रेल्वे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा में यात्रियों से दुर्व्यवहार करने वाले  चार किन्नरों तथा  तीन किन्नरों के विरुद्ध रेल अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही  की गई l किन्नरों के द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार करने की जानकारी आर पी एफ तिल्दा के संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर दुर्ग एक्स में 4 किन्नरों को तथा  तिल्दा मे गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस में 03 किन्नरों को पकड़ा गया एवं रेलवे सुरक्षा बल चौकी तिल्दा में उनके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

यात्रियों से दुर्व्यवहार :

RPF Police: किन्नरों का नाम क्रमशः इस प्रकार है राखी किन्नर, रानी किन्नर, नंदिनी किन्नर, पायल किन्नर निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा तथा जोया खान पीपीकिन्नर,पूजा सोनी किन्नर, सूरजमुखी किन्नर पता बिलासपुर छग. के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई l उन्हें रेल गाड़ियों में यात्रियों से दुर्व्यवहार नही करने की हिदायत दी गईं l आरपीएफ तिल्दा/ भाटापारा के द्वारा यात्रियों की यात्रा सुगम और सुखमय बनाने के लिए भविष्य मे भी अवैध रुप से रेल पर  आने वाले किन्नरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान जारी.


संबंधित समाचार