होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल के 752 पदों पर भर्ती, 752 पदों पर होगी सीधी भर्ती

मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल के 752 पदों पर भर्ती, 752 पदों पर होगी सीधी भर्ती

मध्य प्रदेश में हेल्थ सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप-5 संयुक्त भर्ती परीक्षा (CRE) 2025 के तहत 752 पदों पर पैरामेडिकल स्टाफ की सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

28 जुलाई से 11 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन:

इसमें फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट और अन्य संबंधित पद शामिल हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, साथ ही उसे फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थैरेपी या ऑप्टोमेट्री जैसे किसी मान्यता प्राप्त कोर्स में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन करते समय इन बैटन का रखें ध्यान :

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज व फोटो अपलोड करने होंगे। निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। यह भर्ती प्रदेश के युवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग में स्थायी सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है।


संबंधित समाचार