होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Raipur Lok Sabha seat: रायपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 38 अभ्यर्थी चुनावी रण में, कलेक्टर गौरव सिंह सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान 

Raipur Lok Sabha seat: रायपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, 38 अभ्यर्थी चुनावी रण में, कलेक्टर गौरव सिंह सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान 

Raipur Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव का आज तीसरा चरण है, जिसके लिए मतदान शुरू हो गया है. रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी चुनावी रण में हैं रायपुर में  सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.  80 से अधिक उम्र के और दिव्यांगों के लिए घर पहुंच वाहन की सुविधा है. 9 विधानसभा में 2 हजार 385 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.  23 लाख 75 हजार 379 मतदाताओं के नाम दर्ज है. 11 लाख 86 हजार 504 पुरुष मतदाता, 11 लाख 88 हजार 571 महिला मतदाता हैं 

BP पुजारी स्कूल में कलेक्टर गौरव सिंह ने मतदान  किया है साथ ही रायपुर वासियों से की वोट की अपील की है. वहीं रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने मतदान किया है,  सामुदायिक भवन अश्विनी नगर में मतदान  किया , इसके साथ ही साहू ने देश हित और सशक्त भारत बनाने में लोगों से की वोट की अपील की है.  कांग्रेस के बीजेपी से ज्यादा सीटें जितने के दावे पर कहा 4 जून तक सपने देखने दीजिये . 

रायपुर पश्चिम विधानसभा में भी मतदान शुरू हो गई है. मतदान शुरू होते ही बड़ी संख्या में वोटर पहुंचने लगे हैं,  मतदान केंद्रों में  सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं


रायपुर में कई दिग्गज नेता और प्रशासनिक अधिकारी डालेंगे वोट:

विश्वभूषण हरिचंदन(राज्यपाल) सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र में मतदान करेंगे

बृजमोहन अग्रवाल(बीजेपी प्रत्याशी) दोपहर एक बजे दुर्गा कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में मतदान करेंगे

राजेश मूणत(बीजेपी विधायक) सुबह 9 बजे चौबे कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र में मतदान करेंगे 

विकास उपाध्याय(कांग्रेस प्रत्याशी) लगभग सुबह 8 बजे टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल में मतदान करेंगे 

गौरव सिंह(कलेक्टर) सुबह 7 बजे बीपी पुजारी स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान करेंगे 

रीना बाबा साहेब कंगाले(मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) सुबह 7 बजे धरमपुरा स्थित मतदान केंद्र में मतदान करेंगे 

निलेश क्षीरसागर(अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) सुबह 7 बजे अमलीडीह स्थित मतदान केंद्र में मतदान करेंगे


संबंधित समाचार