होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आज बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 7196 करोड़ के परियोजनाओं की देंगे सौगात...

आज बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 7196 करोड़ के परियोजनाओं की देंगे सौगात...

PM Modi Bihar visit: PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मोतिहारी के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह यहां पर लगभग 7196 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसके  जीप में सवार होकर  PM मोदी लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचेंगे। और आयोजित किए गए जनसभा को संबोधित करेंगे। बतादें कि इस कार्यक्रम में लगभग 4 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।

PM के आज का कार्यक्रम: 

PM नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे। 11.45 बजे से 12 बजे तक ओपन गाड़ी से मंच तक आएंगे। फिर जनसभा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार की ऐतिहासिक विकास यात्रा:

PM मोदी पांचवीं बार 2025 में बिहार जा रहे हैं। PM ने इससे पहले सीवान, भागलपुर, शाहबाद पटना और मधुबनी जैसे इलाके में जनसभा को संबोधित की है। वहीं बिहार दौरे से पहले PM मोदी ने अपने  'X' पर ट्विट कर लिखा कि, बिहार की विकास यात्रा में  18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह 11:30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।

63 करोड़ की परियोजनाएं करेंगे शुरू:
  
PM मोदी 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 1173 करोड़ की परियोजनाएं का शुभारंभ करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़ की परियोजनाएं शुरू करेंगे। रेलवे की 5398 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
 
सहायता समूह को देंगे 400 करोड़:

 
PM आवास योजना के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ ट्रांसफर करेंगे। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराएंगे। 61,500 स्वयं सहायता समूह को 400 करोड़ देंगे। इसके साथ ही 700 करोड़ रुपए योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पूर्वी चंपारण में करेंगे।

ऑटोमैटिक रेल रूट सिग्नलिंग सुविधा का शुभारंभ:
 
PM नरेंद्र मोदी देश के लिए चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। एक ट्रेन मोतिहारी से दिल्ली के बीच चलेगी। समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल रूट पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सुविधा का शुभारंभ कर दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन की 4,080 करोड़ की दोहरीकरण परियोजना शुरू होगी।   


संबंधित समाचार