बालोद: जिले के दुधली गांव में 9 जनवरी से शुरू होने जा रही इंडिया स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा की अंदरूनी खींचतान के बीच आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए गए, हालांकि स्काउट-गाइड्स संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन सभी दावों को निराधार बताया है।
8 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद
स्काउट-गाइड्स संगठन के राज्य सचिव सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि फिलहाल देश के विभिन्न राज्यों से 5,000 से अधिक युवा प्रतिभागी जम्बूरी स्थल पर पहुंच चुके हैं। आगामी दिनों में प्रतिभागियों की संख्या 8,000 से अधिक होने की संभावना है। इसके साथ ही विदेशों से 500 से ज्यादा प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे।
विवादों पर संगठन का स्पष्ट रुख
कार्यक्रम को लेकर सामने आए राजनीतिक विवादों और अंदरूनी कलह की खबरों पर स्काउट गाइड्स के राज्य आयुक्त ने आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि जम्बूरी किसी भी स्थिति में स्थगित नहीं की जाएगी। आयुक्त के मुताबिक यह आयोजन स्काउटिंग-गाइडिंग की गरिमा और अंतरराष्ट्रीय सहभागिता से जुड़ा हुआ है।
ग्राउंड रिपोर्ट: तैयारियां अंतिम चरण में
आयोजन स्थल दुधली गांव पहुंची मीडिया टीम की ग्राउंड रिपोर्ट में हालात पूरी तरह सामान्य पाए गए। मौके पर कैंपिंग व्यवस्थाएं, सुरक्षा इंतजाम, चिकित्सा सुविधाएं, मंच निर्माण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। देशभर से आए स्काउट्स और रेंजर्स में आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
अंतरराष्ट्रीय सहभागिता से आयोजन को मिलेगा वैश्विक स्वरूप
जम्बूरी में शामिल होने वाले 500 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे। संगठन का दावा है कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा स्काउट-गाइड्स आयोजन साबित होगा, जो राज्य के लिए गौरव का विषय है।