होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Police-Naxali Encounter : पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 10 माओवादी के शव बरामद , मुठभेड़ के बीच जवानों पर भालुओं का हमला

Police-Naxali Encounter : पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 10 माओवादी के शव बरामद , मुठभेड़ के बीच जवानों पर भालुओं का हमला

कांकेर। Police-Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जहां पर मंगलवार यानि कल 30 अप्रैल को दोपहर में STF और DRG टीम ने कल दोपहर यानि अप्रैल को जवानों के द्वारा नारायपुर सीमा पर अबूझमाड़ स्थित टेकमेटा इलाके में जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी कर लगभग 10 नक्सलियों को इस दौरान ढेर किया हैं. सूत्रों के मुताबिक जंगल में नक्सलियों और पुलिस के मुठभेड़ के दौरान STF जवान पर इस दौरान भालू ने हमला किया है.जानकारी के मुताबिक इस हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हुआ हैं. ऐसे में उन्हें इस गंभीर हालत में हेलीकॉप्टर से रायपुर लाए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें रायपुर के जिला अस्पताल में इस दौरान भर्ती कराया गया हैं।

10 नक्सलियों के शव बरामद :

Police-Naxali Encounter: इसके साथ ही उन्हें रायपुर के जिला अस्पताल में इस दौरान भर्ती कराया गया हैं। बता दें कि अबूझमाड़ के तेलमेटा में हुए भीषण मुठभेड़ के दौरान STF और DRG की टीम और नक्सलियों के बीच इस दौरान घंटों गोलीबारी हुई है. इसके साथ ही इस घटना के यहां से सर्चिंग के दौरान 10 नक्सलियों के शव बरामद किये गए है. इसके अलावा यहां से बड़ी संख्या में हथियार  बरामद किएगए हैं जिसमें 47 समेत कई विस्फोटक हथियार शामिल हैं. मुठभेड़ के बाद भालू के हमले से एक जवान घायल हो गया है  जिसका इलाज राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में किया जा  रह हैं. इसके साथ ही बाकि के जवान सुरक्षित हैं 

 


 


संबंधित समाचार