होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

स्वास्थ्य केंद्रों पर  डॉक्टर नहीं : ग्रामीण अंचल की गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित

स्वास्थ्य केंद्रों पर  डॉक्टर नहीं : ग्रामीण अंचल की गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित

अम्बागढ़ चौकी : शासन द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराने की नीयत से ग्रामीण अंचलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के लोगों को कम समय मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना रहा है। इसे लेकर शासन द्वारा एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति भी की गई है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों के नहीं रहने से ग्रामीण अंचल के लोग आज भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के चिल्हाटी, जादूटोला, बाँधाबाजार,आमटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति तो की गई है, लेकिन वह पदस्थ जगह पर सेवा देने की बजाए कही और बैठकर अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। इस वजह से ग्रामीण अंचल की गर्भवती महिलाओं को लंबी दूरी तय कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आना पड़ता है। सवाल यह उठता है कि क्या ग्रामीण अंचल के लोगो को एक अच्छी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की दरकार नही है। हमेशा से ही ग्रामीण अंचल के लोगों को ठगा जाता रहा है लेकिन कब तक?


संबंधित समाचार