होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mahadev Satta App : EOW का बड़ा एक्शन, राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में की छापेमारी 

Mahadev Satta App : EOW का बड़ा एक्शन, राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में की छापेमारी 

Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में EOW का एक बड़ा एक्सन सामने आया हैं. आपको बता दें कि प्रदेश भर के अलग - अलग ठिकानों पर EOW ने रेड की हैं. इस दौरान रायपुर,  दुर्ग और भिलाई, बिलासपुर व कांकेर में करवाई की गई हैं. बतादें कि EOW की टीम एक साथ इन स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. वहीं EOW के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की टीम भी इस कार्रवाई में शामिल हैं.  इसके अलावा प्रदेश के सराफा व्यापारियों के दुकानों और निवास स्थानों पर EOW और ACB की टीम ने छापामारा हैं. बता दें कि  EOW की कांकेर में महादेव सट्टा एप मामले पर पहली कार्रवाई है.

दस्तावेजों का पड़ताल :
 
Mahadev Satta App:
 EOW के अधिकारी सुबह से ही अलंकार ज्वेलर्स और सहेली ज्वेलर्स के संचालक के दुकान और उसके निवास स्थान दस्तावेजों के पड़ताल करने के साथ-साथ इस संदर्भ में पूछताछ भी कर रही है. बता दें कि आईडी और ईडी की टीम पहले भी अलंकार ज्वेलर्स के प्रमुख संचालक प्रकाश सांखला के घर पर छानबीन कर चुकी है. वहीं महादेव सट्टा एप मामले के सन्दर्भ में EOW टीम महादेव सट्टा एप मामले में पूछताछ करने के सन्दर्भ में सुबह पांच बजे से ही कांकेर स्थित चारामा के वार्ड नंबर 13 में हवलदार विजय पांडे के घर पर पहुंची हुई हैं. साथ ही इस मामले में कार्यवाई जारी हैं. लेकिन उनके घर पर इस दौरान ताला लगा होने की वजह से घर के बाहर किसी सदस्य का वह इंतजार कर रहे हैं.
 


 


संबंधित समाचार