होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Madhya Pradesh Human Rights Commission : मरीजों को मिलने वाली दवाएं रखे-रखे कर दी एक्सपायर

Madhya Pradesh Human Rights Commission : मरीजों को मिलने वाली दवाएं रखे-रखे कर दी एक्सपायर

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल जिले के भोपाल जिले के आठ मामलों में संज्ञान लिया है। पहला मामला राजधानी के जयप्रकाश जिला अस्पताल में दवाइयां मरीजों को नहीं मिलने और एक्सपायर होने के मामले में संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सक शिक्षा  म.प्र. शासन संचालनालय भोपाल को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है। आयोग के संज्ञान में आया है कि जेपी अस्पताल में जो दवाएं मरीजों तक पहुंचनी थी, उन्हें रखे-रखे एक्सपायर कर दिया गया।  अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुपचुप तरीके से इन एक्सपायर हुई दवाइयों को नष्ट करने की भी तैयार चल रही है। ताकि किसी को इसकी जानकारी ना पता चल जाए।  

इनमें भी लिया संज्ञान

आयोग ने गुलमोहर स्थित श्वेता काॅम्प्लेक्स के पास सहकार नगर काॅलोनी से लगे पार्क पर अवैध कब्जा कर पार्क में पक्का निर्माण करने, शाहपुरा के शैतान सिंह मार्केट चैराहे के पास नगर निगम की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध डेरी संचालित करने, कोहेफिजा क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन के स्वीमिंग पूल में डूबने से एक चार साल के बच्चे की मृत्यु होने, रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में छात्रों द्वारा दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ होने सहित अन्य मामलों में संज्ञान लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा है।   


संबंधित समाचार