होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Loksabha Eelection : राजधानी में तीसरे चरण के वोटिंग के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा,  2 हजार अधिकारी जवान होंगे सुरक्षा में तैनात 

Loksabha Eelection : राजधानी में तीसरे चरण के वोटिंग के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा,  2 हजार अधिकारी जवान होंगे सुरक्षा में तैनात 

रायपुर। Loksabha Eelection : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला हैं. जिसके चलते इस दौरान चुनाव के मद्देनजर रखते हुए राजधानी रायपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। ऐसे में इस बीच  रायपुर में 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर राज्य के CRPF टीम ने इस दौरान 16 कंपनियां सहित SSB की 2 कंपनियों और लगभग 2 हजार अधिकारी जवान को यहां पर तैनात किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बुधवार यानि 1 मई की देर शाम को शहर के सभी इलाकों में इस दौरान फ्लैग मार्च किया हैं।  बता दें कि आगामी लोकसभा के चलते मतदाताओं के सुरक्षा उद्देश्य से मतदान से पूर्व इस फ्लैग किया जाएगा. इसके ही उपद्रवियों चेतावनी देते हुए रायपुर के SSP  ने बताया है कि, अर्धसैनिक बलों के सुरक्षा बल के जवानों को  अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ पर तैनाती  किए जाएंगे.

यहां से शुरू हुई फ्लैग मार्च :

Loksabha Eelection : बता दें कि ये फ्लैग मार्च पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर चांदनी चौक, लाखे नगर चौक, डंगनिया बाजार, बुद्धेश्वर चौक, साथ ही अनुपम गार्डन, मारुति मंगल भवन,  जीई रोड चौक, शिवानंद नगर, खमतराई,  पैराडाइज होटल ब्रिज के नीचे डीआरएम ऑफिस, जयस्तंभ चौक, भानपुरी,  गांधी मैदान तिराह, मालवीय रोड, शास्त्री चौक,पारस नगर,  देवेंद्र नगर,  एसआरपी चौक, मंडी गेट तिराह और  आनंद नगर चौक श्यामनगर से होते ही कटोरातालाब से वापस पुलिस लाइन पर खत्म हुई हैं. वहीं इस दौरान कलेक्टर रायपुर, एसएसपी रायपुर साथ ही अर्धसैनिक बलो के अधिकारी सहित सेना बल के जवानों इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए थे. 


संबंधित समाचार