होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Loksabha Election 2024 phase 3: तीसरे चरण के चुनाव के लिए सात सीटों पर मतदान शुरू..., देखें लाइव...

Loksabha Election 2024 phase 3: तीसरे चरण के चुनाव के लिए सात सीटों पर मतदान शुरू..., देखें लाइव...

रायपुर:  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव आज है जिसके लिए सात सीटों पर वोट डाली जा रही है. जो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ सीटों पर मतदान की जा रही है. लोग भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर लंबी क़तर लगाए खड़े हुए हैं. तीसरे चरण के मतदान में 168 प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी शामिल है. 

15,701 मतदान केंद्रों में होगा मतदान:
तीसरे चरण के लिए छत्ती्सगढ़ के 15,701 मतदान केंद्रों में वोटिंग डाली जा रही है. इसमें 114 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. जिसमें 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए. प्रदेश में शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए सीरष्रफ की 202 कंपनियों को तैनात किया गया है. सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसे अन्य सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं. 

1 करोड़ 39 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग:
1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 69 लाख 33 हजार 121 तथा महिला मतदाता 69 लाख 67 हजार 544, तृतीय लिंग मतदाता 620 और 18- 19 वर्ष के 3 लाख 98 हजार युवा मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 7887 मतदान केंद्रों की निर्वाचन आयोग वेबकास्टिंग की जा रही है. 


मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सुविधाएं
गर्मी को देखते हुए इस बार मतदान केंद्रों में वेटिंग हाल की अतिरिक्त व्यवस्था व्यवस्था की गई है. कूलर की भी व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों में पंडाल लगाए गए हैं. पेयजल, नींबू पानी और ORS घोल की व्यवस्था की गई है. वहीं मेडिकल कीट के साथ मितानिनें भी मौजूद हैं .

सात सीटों पर ये प्रत्याशी मैदान पर: 
1.    रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस के रायपुर पश्चिम से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
2.    दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद विजय बघेल के सामने कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र साहू
3.    सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी के चिंतामणि महाराज के सामने कांग्रेस की शशि सिंह 
4.    रायगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया के सामने कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह 
5.    बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तोखन साहू के सामने कांग्रेस के देवेंद्र सिंह यादव 
6.    जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी के कमलेश जांगड़ के सामने कांग्रेस के डा.शिवकुमार डहरिया
7.    कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी की पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के सामने कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत


संबंधित समाचार