होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

LOK SABHA ELECTIONS : छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों हुआ मतदान, राजधानी समेत इन जिलों कितने प्रतिशत पड़े वोट

LOK SABHA ELECTIONS : छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों हुआ मतदान, राजधानी समेत इन जिलों कितने प्रतिशत पड़े वोट

रायपुर। Lok Sabha Elections : प्रदेश में कल लोकसभा चुनाव का महापर्व था. जिसमें लोगों ने मतदान केंद्र पहुँच कर बढ़ चढ़कर भारी संख्या में मतदान किया हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में शाम 05 बजे तक लगभग 66.87  प्रतिशत मतदान हुए है। आपको बता दें की 05 बजे के बाद मतदान थम चुका था।  तीसरे चरण के मतदान में 168 प्रत्याशी मैदान में थे . जिसमें 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी इसमें शामिल थे। 

इन जिलों में हुआ मतदान :

Lok Sabha Elections 2024 : ऐसे में मतदान थमने के बाद रायपुर में 61.25 प्रतिशत, बिलासपुर में 60.05  प्रतिशत, रायगढ़ में 75.84 प्रतिशत, सरगुजा में 70.60 प्रतिशत, जांजगीर चाम्पा 62.44 प्रतिशत, दुर्ग 66.33 प्रतिशत  मतदान हुआ है। प्रदेश के सातों सीटों की बात करें तो सबसे अधिक मतदान रायगढ़ लोकसभा में हुआ हैं. जानकारी के मुताबिक यहां पर 75.84 प्रतिशत मतदान हुए हैं।  सबसे कम मतदान बिलासपुर में हुआ है जहां पर केवल 60.05 प्रतिशत ही मतदान हुए है।  वहीं लोकसभावार तो बिलासपुर में 60.05 प्रतिशत, रायगढ़ में 75.84 प्रतिशत, रायपुर में 61.25 प्रतिशत, सरगुजा में 70.60 प्रतिशत, जांजगीर चाम्पा 62.44 प्रतिशत, दुर्ग 66.33 प्रतिशत, कोरबा 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 मतदान प्रतिशत :

Lok Sabha Elections 2024 :  प्रदेश के इन जिलों में शाम 5 बजे तक सूरजपुर जिले में 75% मतदान हुआ जिसमें प्रेमनगर विधानसभा-74.24 प्रतिशत , भटगांव विधानसभा- 64 प्रतिशत ,प्रतापपुर विधानसभा-77.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायगढ़ लोकसभा- 75.84% विधानसभावार आंकड़े धरमजयगढ़- 81.76% लैलूंगा- 80.89%, खरसिया - 79.97%, रायगढ़- 71.67 %, जशपुर - 72.55%,  कुनकुरी - 76.14% पत्थलगांव - 75.65%, सारंगढ़- 70.79%, जांजगीर चाम्पा लोकसभा सीट पर 62.44 प्रतिशत कसडोल – 62.16%, अकलतरा – 62.12%, सक्ति – 56.27% ,चंद्रपुर – 64.50%, जैजैपुर – 60.42%, जांजगीर चाम्पा – 68.45%, बिलाईगढ़ – 64.23%पामगढ़ - 60.90%  प्रतिशत तक मतदान हुए हैं.  


संबंधित समाचार