होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lok Sabha Elections 2024 : मप्र में 5 साल के बाद 300 गुना अधिक कैश की हुई जब्ती

Lok Sabha Elections 2024 : मप्र में 5 साल के बाद 300 गुना अधिक कैश की हुई जब्ती

भोपाल। मप्र में लोकसभा के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने वर्ष 2019 की तुलना में 300 गुना अधिक कैश, शराब और फ्रीबीज की सामग्री जब्त की है। साल 2019 में 85 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे, जबकि साल 2024 में 280 करोड़ की सामग्री जब्ती हुई है, जिसमें मादक पदार्थ और मतदाताओं को लुभाने वाले सामान को भी आयोग ने जब्त किया है।चुनाव आयोग ने बताया कि 22 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध कैश और 29 लाख लीटर शराब, जिसकी कीमत 43 करोड़ रुपए है। अवैध सोना चांदी जिनकी कीमत 14 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं अवैध मादक पदार्थ 255 किलो ग्राम जिनकी बाजार में कीमत 31 करोड़ रुपए है। 

इसके अलावा अन्य सामग्री 167 करोड़ रुपए कि जब्त तक की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 1,17,000 व्यक्तियों पर प्रबंधक कार्रवाई की गई है। 

1,53 लाख लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए गए-

9 लोकसभा सीटों में 1,53,000 लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए गए हैं। वहीं अब तक 2,84,000 लाइसेंसी हथियारों में से 2,73,000 हथियार जमा कराए गए हैं। वहीं 806 लाइसेंसी हथियारों को निरस्त किया गया है। 1920 लाइसेंसी हथियारों की जप्ती पुलिस ने की है।  8,172 लोगों को हथियार रखने की रियायत दी गई है। 46 मामलों में पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब तक 4 हजार से अधिक अवैध हथियारों को जब्त किया गया है। इसके अलावा 1202 कॉटेज और विस्फोटक बम भी बरामद किए गए हैं। 664 फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम भी तैनात की गई है। और 733 स्टेटिक सर्विलांस टीम भी लोकसभा क्षेत्र में अलर्ट की गई है।

राजनीतिक दलों के लिए भी आयोग की हिदायत 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन अभ्यर्थी को अपने एक वाहन और एजेंट के लिए एक वाहन की पात्रता होगी। अभ्यर्थी और मतदान दल के 100 मीटर के भीतर ना तो प्रचार कर सकेंगे न ही प्रचार सामग्री लगा सकेंगे। अभ्यर्थी और उसके दल का कोई भी सदस्य लालच और डराने धमकाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मध्य अभ्यर्थी मतदान केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र के बाहर अपना स्टॉल लगा सकेंगे. इसका खर्च अभ्यर्थी के चुनाव में जोड़ा जाएगा।

अवैध रेत परिवहन करते 17 डंपर, ट्रैक्टर 6  पकड़े 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर अवैध रेत परिवहन और भंडारण के विरुद्ध अभियान दूसरे दिन भी जारी। सोमवार  खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रीवा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली और सीधी में कार्रवाई करते हुए 28 प्रकरण दर्ज किए और 17 डंपर और ट्रैक्टर 6 पकड़े हैं।  इनमें टीम ने अकेले शहडोल में 11 डंपर पकड़े हैं। इस तरह टीम ने कुल 23 वाहन पकड़े हैं।


संबंधित समाचार