होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

lakhon ki thagi : ग्राहक सेवा केंद्र के नाम महिला से लाखों रुपए की ठगी, पुलिस ने अपराधर दर्ज कर की कार्यवाई

lakhon ki thagi : ग्राहक सेवा केंद्र के नाम महिला से लाखों रुपए की ठगी, पुलिस ने अपराधर दर्ज कर की कार्यवाई

lakhon ki thagi : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा जिले से लाखों के रुपए की ठगी के मामले सामने आए हैं. दरअसल ग्राहक सेवा केंद्र के एक महिला से लगभग 2 लाख 72 हजार रुपए की ठगी होने की खबर सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला गौरेला पेण्ड्रा जिले का बताया जा हैं. बता दें कि पेंड्रा निवासी महिला वर्षा साहू ने इस सन्दर्भ में NICT में ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई गई थी.

लाखों रुपए की ठगी :

lakhon ki thagi :  इसके साथ ही इस मामले में ठगो ने आवेदन के फायदा उठा के लिए अलग अलग प्रोसेस के नाम को लाखों रुपए के खाते में रजिस्ट्रेशन सहित जमा कराए हैं. इसके अलावा ठगो ने इस महिला से रकम को कई किस्तों में जमा कराकर लगभग 2 लाख 72 हजार रुपए की ठगी हैं. महिला ने इस मामले पर पेण्ड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं. ऐसे में इस मामले की सुचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम कार्यवाई में जुटी गई हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने IPC की धारा 420 के तहत इस मामले में अपराध दर्ज किया हैं. 


संबंधित समाचार