होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, 2 युवकों की मौत, दो हालात गंभीर

बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, 2 युवकों की मौत, दो हालात गंभीर

बिलासपुर। Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं. जहां पर बिलासपुर जिला स्थित तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत के देवरीखुर्द्र के मुख्य मार्ग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हैं. दरअसल  एक तेज रफ्तार कार सड़क पर बने डिवाइडर के बीचों - बीच जा भिड़ी,  ऐसे में कार की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर से भयानक हादसा हुआ जिसमें कार पूरी तरह से पिचक गई हैं. वहीं इस घटना के दौरान कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही तुरंत मौत हो गई हैं. और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी हालत अभी  नाजुक बताई जा रही है. घायलों को उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

घायल युवकों का इलाज जारी :

Road Accident:  सूत्रों से मिल जानकारी के मुताबिक बीती रात को करीब 12 बजे के आस पास देवरी खुर्द के रहने वाले राजेंद्र सिंह अपने  दोस्तों के साथ शहर से लौट कर अपने घर जा रहा थे. इस दौरान उसके दोस्त भागीरथी यादव और दो अन्य दोस्त उनके सियाज कार में मौजूद थे. तभी राजेंद्र सिंह की कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी, और लोहे के बिजली पोल में घुस गई थी, जिससे कार के सारे परखच्चे उड़ गए. ऐसे में कार के अंदर बैठे युवक यहां पर फंस गए. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम  मौके पर पहुंची. इस दौरान बड़ी मशक्कत के बाद कार में फसें युवकों को यह से बाहर निकाला गया हैं. जिसमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. घायल हुए दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फ़िलहाल अभी उनका इलाज जारी हैं.  


संबंधित समाचार