होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

9 जून को होगा हल्बा समाज का स्थापना दिवस समारोह, विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा सम्मान

9 जून को होगा हल्बा समाज का स्थापना दिवस समारोह, विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा सम्मान

रिपोर्टर - जगन्नाथ साहू, बालोद 

बालोद। अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा का 84वॉ स्थापना दिवस समारोह ब्लॉक देवरी के पिनकपार में आयोजित किया जाएगा।

9 जून 1940 को समाज के पूर्वजों द्वारा समाज को संगठित करने के लिए अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज की परंपरा, संस्कृति , रीति रिवाज को देखते हुए पूर्वजों ने समाज का स्थापना किया। 

अन्य प्रांत, गांव और शहर में निवास करने वाले सगाजनों को एक सूत्र में पिरोकर एक सामाजिक व्यवस्था को अंतिम वैयक्ति तक पहुंचने का प्रयास किए है। उसी परंपरा संस्कृति रीति रिवाजों को देखते हुए वर्तमान अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला केन्द्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में महासभा मुख्यालय में आयोजित बैठक हुई जिसमें समाज को एक सूत्र में पिरोकर नईं दशा और दिशा देने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम सत्र में 10वी - 12वी में 80% के ऊपर से पास हुए छात्रा/छात्राओ, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों, कर्मचारियों , सामाजिक पदाधिकारी, किसान, व्यापारी लोगों का सम्मान किए जाने का निर्णय लिया गया है। द्वित्तीय सत्र में सामाजिक व्यवस्था , रीति रिवाज , जन्म,  विवाह,  मृत्यु संस्कारो पर चर्चा होगी।


संबंधित समाचार