होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रेलवे स्टेशन में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला यात्री, आरपीएफ ने महिलाओं की मदद से कराई डिलीवरी

रेलवे स्टेशन में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला यात्री, आरपीएफ ने महिलाओं की मदद से कराई डिलीवरी

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में एक गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन उठ गया। इसके बाद आरपीएफ ने महिलाओं के सहयोग से गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई।  डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वथ्य है। महिला चुडापल्ली, थाना-बालांगीर, जिला-बलांगीर ओडिशा की निवासी बताई जा रही है।  

मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव स्टेशन आने से पहले ही गाड़ी रुकने के बाद देखा गया कि एक महिला जोर-जोर से रो रही है। महिला के साथ उसका पति भी मौजूद था। वहां कार्य कर रहे अधिकारी तुरंत पहुंचकर पूछताछ करने पर महिला के साथ मौजूद पति ने बताया कि उसका  नाम- छवि मलिक उम्र-25 वर्ष, उसकी पत्नी अनीता मलिक के साथ वह पैदापल्ली जंक्शन से रायपुर तक अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। पत्नी के प्रसव का आखिरी समय चल रहा है और गाड़ी के राजनांदगांव स्टेशन आने से पहले ही उसके पेट में दर्द होने लगा। सूचना पाकर निरीक्षक तरूणा साहू, पोस्ट प्रभारी राजनांदगांव, महिला स्टाफ आरक्षक ललिता के साथ मौके पर पहुंचकर 102 महतारी एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद महिला आरक्षक ललिता व आसपास की अन्य महिलाओं के सहयोग से बच्चे का जन्म कराया गया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वथ्य बताए जा रहे है। 


संबंधित समाचार