होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Excise Scam: EOW की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, आरोपी त्रिलोकी सिंह ढिल्लन के घर की छापेमारी 

Excise Scam: EOW की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, आरोपी त्रिलोकी सिंह ढिल्लन के घर की छापेमारी 

भिलाई : Excise Scam: छत्तीसगढ़ में एक ओर लोकसभा चुनाव और दूसरी ओर EOW की छापेमारी की कार्यवाई की जारी हैं. EOW की कार्यवाई इन दिनों लगातारा जारी हैं. दरअसल आबकारी घोटाले मामले को लेकर EOW ने एक बार फिर छापेमारी की हैं.  जानकारी के मुताबिक भिलाई निवासी आरोपी त्रिलोक सिंग ढिल्लन के घर मारा छापा हैं. बता दें कि ये पूरा मामला आबकारी घोटाले का हैं. इस दौरान लगातारा ही EOW की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही हैं. बता दें कि इससे पहले भी उनके घर छापेमारी की थी. तब त्रिलोक सिंग ढिल्लन वहां से भाग गए थे. 

आबकारी घोटाले में कार्यवाई :

Excise Scam: बीते दिनों पहले ही केरल से उनकी गिरफ्तारी  की गई थी. जिसके बाद उन्हें रिमांड पर ले लिया गया था. वहीं इसके बाद से ही उनसे लगातार ही  घोटाले को लेकर पूछताछ की जा रही हैं. वहीं इस बीच एक बार फिर EOW की टीम ने त्रिलोक सिंग ढिल्लन के भिलाई स्थित विभाग पर पहुंची हुई हैं. जहां पर कमरों की तलाशी की जा रही हैं, पिछली बार के तलाशी में छुटे दस्तावेज को फिर से खंगाला जा रहा हैं. जिसेक बाद उनके घर की भी तलाशी की जाएगी. जहां से जरुरी दस्तावेज मिल सकती हैं जो आबकारी घोटाले मामले की आगे की कार्यवाई करने में सहायक साबित हो सकती हैं, बता दें कि आरोपी ढिल्लन अभी भी पुलिस की रिमांड पर हैं.
 


संबंधित समाचार