होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

EVM : कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई ईवीएम मशीन, फायर ब्रिगेड भी रहेंगें मौजूद...

EVM : कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई ईवीएम मशीन, फायर ब्रिगेड भी रहेंगें मौजूद...

सूरजपुर: नौशाद अहमद:  लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद जिले के तीनों विधानसभा के ईवीएम मशीन को पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील कर के रख दिया गया। बताया जा रहा है कि सरगुज़ा लोकसभा का मतदान 7 मई  को संपन्न हो गया है। इसकी मतगणना 4 जून को होना है, इसलिए सभी मशीनों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील कर के रख दिया गाया है। 

 

उल्लेखनीय है कि मशीनों की सुरक्षा के लिए तीन लेयर की सुरक्षा बनाई गई है। इसमें पहले बीएसएफ का एक कंपनी के साथ सीएफ और जिला पुलिस बल तैनात रहेगी। जिले के एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बताया कि मतदान के बाद सभी पोलिंग मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। तीन लेयर में इसकी सुरक्षा बनाया गया है, जिसमें बीएसएफ की कंपनी सीएफ और जिला पुलिस शामिल है। हमने पूरे बिल्डिंग को चारों तरफ से सील कर दिया है। वहीं सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेंगें। सूरजपुर में प्रेमनगर भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा के  ईवीएम मशीन सूरजपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखा गया है। इसकी मतगणना 4 जून को होगी, तब तक इन मशीनों की जिम्मेदारी इन जवानों पर रहेगी ।


संबंधित समाचार