रायपुरा से गोल चौक तक बिजली के तार किए जाएंगे अंडरग्राउंड

रायपुरा से गोल चौक तक बिजली के तार किए जाएंगे अंडरग्राउंड

रायपुर: रायपुरा चौक से गोल चौक तक बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड करने का काम प्रारंभ किया जा रहा है। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रायपुरा चौक में रुपए 433.37 लाख की लागत से होने वाले अंदर ग्राउंड केबलिंग कार्य का श्रीफल फोड़कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, मुख्य अभियंता बिजली विभाग मधुकर जामुलकर, अधीक्षण अभियंता महावीर विश्वकर्मा, कार्यपालन अभियंता वी के तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राजीव नशीने उपस्थित थे। 

अंडर ग्राउंड बिजली केबल का यह कार्य मनुआस रियल्टी मैरिज पैलेस चौक रायपुरा, राज ट्रेडर्स से प्रतिमा हार्डवेयर तक, गोल चौक के पास डीडी नगर, मंजीत टावर के पास, कामाख्या रेस्टोरेंट के पास, राजा बैटरी से सन्नी ट्रेडर्स तक किया जाएगा। श्री मूणत ने बताया जैसे ही यह अंडर ग्राउंड केबल कार्य पूर्ण हो जाएगा इसके बाद यहां पर लोक निर्माण विभाग से चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।


संबंधित समाचार